Ather Rizta Electric Scooter Launched: आ गयी Ather की नई शानदार स्कूटी जानिए कइँती होगी कीमत और फीचर्स के बारे में

Ather Rizta Electric Scooter Launched: लम्बे समय के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटरों की दिग्गज कंपनी Ather ने वापसी कर चुकी है अपने नए फैमिली स्कूटर ‘Rizta’ के साथ । ये स्कूटर न सिर्फ देखने में स्टाइलिश लगती है, बल्कि इसकी खूबियां भी आपके पूरे परिवार को मोटरसाइकिल की जगह अपना बनाने वाली है । इसकी कीमत के बारे में बताए तो यह 1.10 लाख रुपये से शुरू हो जाती है ।

कंपनी ने दावा किया है कि ये सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए एक परफेक्ट साथी की तरह है । इसमें खास ध्यान रखा गया है आराम और सामान रखने की जगह पर । इसमें इतनी बड़ी सीट दी गयी है कि पूरा परिवार आराम से सफर कर सकता है । साथ ही इसका फ्रंट और अंडर-सीट स्टोरेज मिलकर कुल 56 लीटर का स्पेस आपको देते हैं, ताकि आपकी सारी चीजें आसानी से फिट हो सके । और भी कई शानदार फीचर्स इस स्कूटर को और खास बनाते हैं, तो आइये जानते इनके बारे में विस्तार से ।

Ather Rizta Electric Scooter Launched

Whatsapp Group
Facebook Page

Ather Rizta Electric Scooter Features

Ather Rizta में TFT डिस्प्ले के साथ, आपको राइडिंग के सभी ज़रूरी चीज़े एक ही जगह पर मिलने वाले है । स्पीड, बैटरी लेवल, नेविगेशन सब कुछ TFT डिस्प्ले पर आपको दिखेगा । Rizta में आपको दो राइडिंग मोड्स मिलते हैं Eco और Sport । आप ट्रैफिक या फिर लंबी दूरी के हिसाब से अपना पसंदीदा मोड को एक्टिव कर सकते हैं । Eco मोड में आपको ज्यादा माइलेज मिलता है, वहीं Sport मोड में आपको तेज रफ्तार का मज़ा मिलने वाला है ।

Ather Rizta Electric Scooter Features

Ather Rizta 5 साल की वारंटी के साथ आपको मिलती है, जो आपको स्कूटर की परफॉर्मेंस और क्वालिटी को लेकर पूरा भरोसा आपको दिलाती है । Rizta की फीचर्स में से एक है इसकी IP67 रेटिंग देना है । इसका मतलब है कि ये स्कूटर बारिश या धूल किसी भी मौसम में चलने के लिए एक अच्छा विकल्प है ।

साथ ही, इसकी 400mm की वाटर वेडिंग कैपेसिटी आपको पानी वाली सड़कों पर भी आसानी से निकलने में मदद करने वाला है । Rizta में इनबिल्ट गूगल मैप फीचर दिया जाता है, जो आपको हमेशा सही रास्ते पर ले जाने में मदद करता है ।

Ather Rizta Electric Scooter Range

Ather Rizta Electric Scoote
Ather Rizta Electric Scooter

Ather Ritza का नया फैमिली स्कूटर है और अब दो रेंज के साथ आ गया है । पहला वेरिएंट 2 .9kWh की बैटरी पैक के साथ एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 123 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है । वहीं, दूसरा वेरिएंट में 3 .7kWh की दमदार बैटरी के साथ 165 किलोमीटर की रेंज का दावा किया जाता है । दोनों ही वेरिएंट 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम हैं ।

Rizta मल्टीपर्पज चार्जर के साथ आपको मिलती है, जिससे आप इसे कहीं भी, कभी भी आसानी से चार्ज कर पाएंगे । आपको किसी खास चार्जिंग स्टेशन की तलाश करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है ।

Ather Rizta Electric Scooter Launched

ईवी निर्माता एथर ने नया रिज़्टा फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर दिया था

Ather Rizta Electric Scooter Price

Rizta 1 .10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ आपको मिलता है, जो इसे अपने सेगमेंट में काफी बजट फ्रेंडली बनाता है । लेकिन अगर आप फुल पैकेज्ड एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो टॉप वेरिएंट 1 .45 लाख रुपये में ले सकते है ।

 

Ather यह साफ कर चूका है कि फिलहाल Rizta की ये कीमतें लॉन्च इंट्रोडक्शन हैं और आने वाले समय में बढ़ सकने की उम्मीद हैं । तो देर किस बात की, इस खास मौके का फायदा उठाएं । आप इस स्कूटर को अथर के किसी भी ऑफिशियल शोरूम या वेबसाइट से बुक कर पाएंगे । कंपनी का कहना है कि जुलाई महीने से इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है ।

Ather Rizta Electric Scooter Price
Ather Rizta Electric Scooter Price

हमने अपने इस नए आर्टिकल में Ather Rizta Electric Scooter सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें ।

READ MORE :-

TVS Apache RTR 310 जाने इस बाइक के New Colour और On Road Price के बारे में ! 

BMW G 310 RR EMi Plan तो जान ले EMi प्लान के बारे में !  

Top Powerful Bikes in india: जानिए कौन सी बाइक्स है टॉप पावरफुल और उनका प्राइस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

Yamaha Fascino 125 शानदार स्कूटर Specifications Price and features

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment