ASUS ZenScreen Duo OLED MQ149CD Price आसुस ला रहा है पोर्टेबल डुअल-स्क्रीन मॉनिटर जानिए फुल डिटेल

ASUS ZenScreen Duo OLED MQ149CD Price: आज कल सभी फ़ील्ड्स में जैसे बिज़नेस, ट्रेडिंग और सोशल मीडिया से जुड़े काम को करने के लिए एक्स्ट्रा डिस्प्ले की जरुरत पढ़ ही जाती है जिससे एक समय पर मल्टीटास्किंग करना आसान हो जाये, Asus की ओर से इसी समस्या के निदान हेतु पोर्टेबल डुअल-स्क्रीन मॉनिटर ASUS ZenScreen Duo OLED MQ149CD को लांच किया जा रहा है ये दोनों स्क्रीनें मिल कर 21 इंच का विकर्ण बना देती हैं वहीं 360-डिग्री हिंज एवं बिल्ट-इन किकस्टैंड भी इसमें मिलता है आगे इस आर्टिकल में MQ149CD के स्पेक्स और आकर्षक लुक के बारें में सारी इनफार्मेशन आपको दी जाने वाली है।

ASUS ZenScreen Duo OLED MQ149CD Price

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

ASUS ZenScreen Duo OLED MQ149CD

ASUS ZenScreen Duo OLED MQ149CD में 14 इंच की दो OLED स्क्रीन का यूज़ देखने को मिलता है जिसमें दोनों स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1920×1200 और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 साथ ही DCI-P3 को 100% कवर करने वाला कलर गामुट मिलता ​​​​है। वहीं ये स्क्रीन्स 360 डिग्री तक घुमाई जा सकती हैं अधिक सुविधा के लिए इन दोनों स्क्रीनों को अलग अलग डिवाइस से भी कनेक्ट किया जा सकता है जैसे अगर आप एक लैपटॉप की स्क्रीन जोड़ना चाहते है और एक पर मोबाइल की स्क्रीन को अलग कार्य के लिए जोड़ना चाहते है तो यह करना काफी आसान हो जाता है यह Duo OLED MQ149CD की स्क्रीन को टेंट मोड में भी सेट किया जा सकता है।

सोशल मीडिया के इस जमाने में ऑनलाइन जॉब और वर्क फ्रॉम होम की स्थिति में लोगो द्वारा साथ में दुसरे काम को करने के लिए अलग से स्क्रीन जोड़ना जरुरी हो जाता है लेकिन ASUS ZenScreen Duo OLED MQ149CD की हेल्प से आप पोर्टेबल डुअल-स्क्रीन मॉनिटर पर मल्टी टास्किंग करके अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाने में सफल होते हैं। अगर आपको भी घूमना फिरना पसंद हैं आप वेकेशंस बगेरा ज्यादा करते हैं तब भी ये डुअल-स्क्रीन मॉनिटर को पैक करके ले जाना काफी आसान हो जाता है इसका वजन सिर्फ 700 ग्राम है जो आपके लैपटॉप वाले बेग में आसानी से आ जायेगा।

ASUS ZenScreen Duo OLED MQ149CD Features

पोर्टेबल डुअल-स्क्रीन मॉनिटर से आप अपने पीसी या अन्य डिवाइस को एक्स्ट्रा स्क्रीन के साथ एक बड़ा रूप दे पाएंगे फीचर्स के तौर पर ASUS ZenScreen Duo OLED MQ149CD में कनेक्टिविटी के लिए 2 USB Type-C पोर्ट, अपने PC, Laptop, tablet Mobile अन्य डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए HDMI Port की सुविधा दी जाती है।

ASUS ZenScreen Duo OLED MQ149CD Price

ASUS ZenScreen Duo OLED MQ149CD के प्राइस के बारे में बताए तो फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी शेयर नही की गयी हैं लेकिन इसके फीचर्स को देखते हुए ऐसा आईडिया लगाया जा रहा है कि इस पोर्टेबल डुअल-स्क्रीन मॉनिटर की कीमत लगभग 3-4 लाख के बीच होने की उम्मीद की जा सकती है। हालाँकि इसे भारत में उपलब्ध होने में अभी काफी टाइम लग सकता है क्योंकि अभी कंपनी द्वारा भारत के मार्किट में लांच के बारे में कोई जानकारी शेयर नही की गयी है।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में ASUS ZenScreen Duo OLED MQ149CD Price सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

Upcoming Apple Store in India, अब इन शहरो में जल्द खुलने वाले हैं ऑफिसियल Apple Store, जाने डिटेल्स में !

Vivo V30e 5G Price in India: भारत की मार्किट में धमाल मचाने आ रहा है Vivo का ये स्मार्टफ़ोन, जानिये पूरी डिटेल्स में !

Xiaomi 14 Civi Launch Date in India इस दिन नए चिपसेट के साथ होगा लांच जानिए फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में

iPhone Cooling Tips, अब कभी नहीं होगा आपका iPhone ओवरहीट, याद रखे ये 5 टिप्स !  

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment