Asus VivoWatch 6 Launch Date in India: आपको ये पता ही होगा कि असुस ताइवान की एक स्मार्टफ़ोन और गैजेट्स बनाने वाली कम्पनी है, कुछ दिन पहले ही कम्पनी ने अपने ROG 8 सीरीज को भारत में लांच किया था, अभी कम्पनी एक एडवांस फीचर्स वाला स्मार्टवाच भारत में लांच करने के तैयारी कर रही है जिसका नाम Asus VivoWatch 6 है, इसके लीक सामने आ चुके है,
बताया यह जा रहा है कि यह वाच IP68 वाटर रेसिस्टेंट और AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है, आज हम इस आर्टिकल में Asus VivoWatch 6 Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन की सारी इनफार्मेशन शेयर करेंगे.
Asus VivoWatch 6 Display
Asus VivoWatch 6 में 1.36 इंच का कलर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमे 760x795px रेजोल्यूशन और 331ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जायेगा, इसमें लगभग 450 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलने वाला है, साथ ही इसमें एम्बिएंट लाइट सेंसर और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिल सकते है .
Asus VivoWatch 6 Features
Asus Vivo 6 IP68 जलरोधी और धूल प्रूफ रेटिंग्स के साथ लॉन्च होने जा रहा है। यह स्मार्टवॉच केवल पुरुषों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें 1.36 इंच का गोल आकार का कलर AMOLED डिस्प्ले शामिल होगा। इस स्मार्ट वाच में ब्लूटूथ और GPS कनेक्टिविटी मिलने वाला है , साथ ही इसमें जायरोस्कोप और वौइस् असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए जाने वाले है
.यह स्मार्टवाच Android और IOS दोनों के साथ कनेक्ट हो जाएगी Asus VivoWatch 6 की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने के बाद 14 दिनों का बैटरी बैकअप दे सकती है .इसके साथ इसमें वह सारे फिटनेस फीचर्स दिए जाने वाले है जो आपको बाकी स्मार्टवाच में देखने को मिलते है जैसे, कैलोरी काउंट, हार्ट रेट मोनिटर, स्टेप काउंट, कंपास, पेडोमीटर, रिमाइंडर है.
Asus VivoWatch 6 Specification
अगर बात करे इसके स्पेसिफिकेशन की तो यह स्मार्टवाच IP68 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ आने वाला है, इसमें 1.36 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है, अगर लीक की बात करे तो यह स्मार्टवाच तीन कलर आप्शन में आने वाला है, जिसमे ब्लैक ब्लू और वाइट कलर शामिल होने वाले है , यह वाच Android और IOS दोनों के साथ चल सकती है,
इसमें हार्ट रेट मोनिटर, स्लीप मोनिटर, BP मोनिटर जैसे और भी कई सारे फिटनेस फीचर्स दिए जाने वाले है जिनके बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है.
Shape | Circular |
Water Resistance | IP68 |
Display | 1.36 Inch Color AMOLED Display |
Display Features | Always-on Display, Ambient Light Sensor |
Connectivity | Bluetooth 5.3, GPS |
Operating System | Android |
Battery Backup | Up to 14 Days |
Charging | Fast Charging Support |
Fitness Sensors | Heart Rate Monitor, Sleep Monitor, Pedometer, Step Count, Calorie Count, Altimeter, Reminder |
Extra Features | Alarm Clock, Stopwatch, Timer |
Voice Assistant | Yes |
Asus VivoWatch 6 Launch Date in India
अगर बात करें Asus VivoWatch 6 Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई ओफिसिअल नोटिफिकेशन नहीं दी गयी है, जबकि यह स्मार्टवाच ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साईट पर देखा जा चूका है, और ये 28 जून को ग्लोबली लांच हो चुकी है और जल्द ही भारत में भी लॉन्च की जा सकती है। .
Asus VivoWatch 6 Price in India
मैं आशा करता हु की आपको Asus VivoWatch 6 Launch Date in India की जानकारी मिल गयी होगी,अगर बात करे इसके प्राइस की तो मिली इनफार्मेशन के अनुसार इस स्मार्टवाच की कीमत ₹15,999 से शुरू हो सकती है.
Asus VivoWatch 6 के लॉन्च पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
Q1. Asus Vivo Watch 6 कब लॉन्च होगी भारत में?
Ans. भारत में Asus Vivo Watch 6 अधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा करते हुए बताया है की यह स्मार्टवाच 11 मार्च 2024 को भारत में लांच भी हो जाएगी। हम आपको सुझाव देंगे कि नवीनतम जानकारी के लिए Asus की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें।
Q2. Asus Vivo Watch 6 की बैटरी क्षमता क्या है?
Ans. इस स्मार्टवॉच में 14 दिन तक चलने वाली बैटरी दी गयी है।
Q3 . क्या Asus Vivo Watch 6 में वाटर रेसिस्टेंस है?
Ans. जी हां, Asus Vivo Watch 6 में वाटर रेसिस्टेंस की सुविधा है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखती है। हालांकि, विशिष्ट वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के लिए आपको उत्पाद के स्पेसिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
Q4 . क्या Asus Vivo Watch 6 में GPS सुविधा है?
Ans. हां, Asus Vivo Watch 6 में GPS सुविधा उपलब्ध है, जो आपको नेविगेशन और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए अधिक सटीकता प्रदान करती है।
Q5 . Asus Vivo Watch 6 की कीमत क्या है?
Ans. Asus Vivo Watch 6 की कीमत 15,999 से शुरू हो सकती है।
Q6 . क्या Asus Vivo Watch 6 में कॉलिंग फीचर है?
Ans. Asus Vivo Watch 6 में कॉलिंग सुविधा की जानकारी देने के लिए विशेष विवरणों की जांच करनी होगी। आमतौर पर, स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से कॉलिंग सपोर्ट होता है।
Q7. Asus Vivo Watch 6 के किन फीचर्स की उम्मीद की जा सकती है?
Ans. Asus Vivo Watch 6 में आपको हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग, स्मार्ट नोटिफिकेशन्स, म्यूजिक प्लेबैक, और शायद कुछ अनोखे फीचर्स जैसे कि स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग आदि की उम्मीद कर सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़े:-
Huawei MatePad Air 2024: लैपटॉप से कई गुना बेहतर वो भी इतने काम दाम मे ,जानिए डीटेल!