5 Best Apps For Learning New Skills ये है बेहतरीन एप्प्स जिनसे आप नई स्किल्स सिख सकते है

5 Best Apps For Learning New Skills: आज के समय में नई स्किल सीखना शौंक ही नहीं बल्कि जरुरी भी हो चूका है, क्योंकि आपको अपना Career बनाने और जॉब में प्रमोशन के लिए नई स्किल को सीखना जरुरी हो जाता है। इसलिए आज हम आप के लिए स्किल सिखने के लिए 5 Best Apps For Learning New Skills लेकर आ चुके है। जिन ऐप से स्किल्स को सीख कर आप अपने Career की नई ऊँचाइयो को छू पाएंगे।

5 Best Apps For Learning New Skills
5 Best Apps For Learning New Skills

 

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

5 Best Apps For Learning New Skills

आज हम जिन 5 Best Apps For Learning New Skills के बारे में बताने जा रहे है उन ऐप्स से आप web development, content writing, SEO, नई भाषा, कोडिंग, बिज़नेस प्लानिंग, मनी मैनेजमेंट जैसी स्किल सीख पाएंगे। जोकि आज के समय में ट्रेंडिंग स्किल मानी जाती है जिनकी मदद से करियर बनाना आसान हो जाता है। तो चलिए एक एक करके इन ऐप्स के बारे में विस्तार से आपको बताते है।

5 Best Apps For Learning New Skills

  • Udemy
  • Duolingo
  • Google Primer
  • Simplilearn
  • Khan Academy

1. Udemy

Udemy ऐप की मदद से आप बहुत प्रकार की स्किल सीख पाएंगे। इस ऐप में आप डेवलपमेंट, फोटोग्राफी एंड विडिओ, बिज़नेस, IT & Software जैसी अन्य केटेगरी दी जाती है जिसमे अलग अलग प्रकार के कोर्स आपको मिल जाते है। आप इस ऐप से वेब डेवलपमेंट, Python, ऐप डेवलपमेंट, कंटेंट राइटिंग और Degital Marketing जैसे कोर्स को सीख कर अपना करियर बना सकते है। इस ऐप में कुछ कोर्स फ्री भी मिलते है लेकिन एडवांस कोर्स के लिए आपको paid version के साथ कोर्स में enroll करना पड़ेगा। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाता है।

2. Duolingo

Duolingo ऐप से नई भाषा सीखना बहुत ही आसान है इसकी मदद से आप इंग्लिश, स्पेनिश, फ्रेंच, डच, हिंदी, जैसी 40 नई भाषाएँ सीख सकते है। यह ऐप बिल्कुल फ्री में आती है। इस ऐप में हर एक language को सिखने के लिए lesson दिए जाते है जिनको कम्पलीट करके आप आसानी से नई भाषा को सीख पाएंगे। इस ऐप का इंटरफ़ेस देखने को बहुत ही सिंपल और अट्रेक्टिव है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर में आपको मिल जाता है।

3. Google Primer

Google Primer गूगल के द्वारा बनाया गया ऐप है जिसकी हेल्प से business planning, Career development, Money Management जैसे स्किल सीख पाएंगे। इसमे स्किल सिखने के लिए lesson दिए गए है जिससे आप आसानी से समझ सकते है। यह ऐप बिल्कुल फ्री में आती है, इसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पायंगे अब तक ऐसे 10 लाख से ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है।

4. Khan Academy

Khan Academy एक फ्री में सिखने की ऐप है जिसमे आप 1-12 क्लास के बच्चो के लिए विडिओ, एक्सरसाइज के माध्यम से मैथ, science और इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट कवर कर सकते है। इस ऐप के द्वारा puzzzle और यूनिट टेस्ट के तरीके से मैथ को आसानी से सीखा जा सकता है। इस ऐप में हिंदी, गुजराती, English और अन्य regional language में सारा लिटरेचर प्रोवाइड किया जाता है। Khan Academy Kids खान अकादमी की एक अलग ऐप बनाई है जिसकी हेल्प से आप बच्चों को भी सीखा सकते है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके है।

5. Simplilearn

Simplilearn एक best skill learning ऐप आपके लिए बनाई गयी है, इस ऐप पर 600 से भी ज़्यादा टॉप स्किल आपको मिलती है। इस ऐप पर cybersecurity, Coding, SEO जैसे बेहतरीन कोर्स देखने को मिलते है। जिनको कम्पलीट करने पर आपको सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड किया जाता है जिससे आप अपने resume को स्ट्रांग कर पाएंगे। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाता है।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में 5 Best Apps For Learning New Skills सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें. यह भी जरूर पढ़े:-

Samsung Galaxy Watch 7 Price in India: यह स्मार्टवाच आने बाली है IP68 रेटिंग्स के साथ, जाने डिटेल्स में !

Google Pixel Fold 2 Launch Date in India काफी बड़े डिस्प्ले के साथ मिलने वाला है आपको ये फ़ोन जानिए पूरी डिटेल

Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: Vivo का यह स्मार्टफ़ोन आने बाला है 12GB रैम के साथ, जाने पूरी डिटेल्स में !

Realme Buds T110 Price in India 38 घंटो की बैटरी Backup के साथ, इअरबड्स!

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment