Vivo TWS 4 Price in India: ये vivo के इअरबड्स आपको देते है 45 घंटे का बैटरी लाइफ

Vivo TWS 4 Price in India: आप अगर एक बजट सेगमेंट में नया इअरबड्स ढूढ़ रहे है तो VIVO लेकर आ चूका है, एक बहुत ही धमाकेदार इअरबड्स जिसका नाम Vivo TWS 4 रखा गया है, इस इअरबड्स के लीक रेंडर्स सामने आ चुके है, जिनके मुताबिक ये बताया जा रहा है की इस इअरबुड्स में 360 डिग्री सराउंड साउंड सिस्टम मिलने वाला है और 400mAh का बड़ा बैटरी दिया जाने वाला है, जो एक बार फुल चार्ज के बाद 45 घंटो का बैटरी बैकअप दे सकता है.

Vivo TWS 4 Price in India
Vivo TWS 4 Price in India

 

जैसा की आपको ये पता ही है की विवो एक चीनी गैजेट्स मैनुफेक्चरर कम्पनी है, कुछ दिन पहले ही कम्पनी ने अपने VivoWatch को भारतीय बाज़ार में लांच किया था, जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद भीं किया जा रहा है. Vivo TWS 4 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आपको मिलता है, आज हम इस आर्टिकल में Vivo TWS 4 Price in India और Specification की सारी इनफार्मेशन के बारे में आपको बताएंगे.

Whatsapp Group
Facebook Page

Vivo TWS 4 Price in India

सबसे पहले हम आपको ये बताना चाहेंगे की टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स ने ये दावा किया है की Vivo TWS 4 इअरबड्स भारतीय बाज़ार में 3 अप्रैल 2024 तक लांच हो सकते है, अगर बात करें Vivo TWS 4 Price in India के बारे में तो मिली इनफार्मेशन के अनुसार बताया जा रहा है की यह इअरबुड्स तीन कलर आप्शन के साथ आपको मिलने वाले है, जिसमे ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर शामिल हों सकते है, इसकी शुरुवाती कीमत ₹4,999 हो सकती है.

Vivo TWS 4 Price in India

Vivo TWS 4 Specification

यह एक TWS इअरबड्स है, यह इअरबड IP68 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ आपको मिलते है, यह 400mAh का बड़ी बैटरी के साथ दिया जाता है, जिसके द्वारा फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट किया जाता है, यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 45 घंटो का बैटरी लाइफ ये आपको देता है, साथ ही इसमें ब्लूटूथ, वौइस् असिस्टेंट, USB, इनबिल्ट माइक्रोफोन और टच कंट्रोल के साथ और भी कई सारे फीचर्स आपको दिए जाते है जो निचे टेबल में बताए गए है.

Category Specification
Brand Vivo
Model TWS 4
Design TWS Earbuds
Type In the Ear
Connectivity Wireless
DESIGN AND BODY
Weight 4.8 g Per Earbud
FEATURES
Bluetooth Yes
USB Yes
Microphone Yes
Voice Assistant Yes, Google/Siri
Water Resistant Yes
Monaural Yes
Controls Touch Control
Music Controls Pause/Play
Call Controls Accept/Reject calls
Switch between Call and Music Yes
SOUND FEATURES
Deep Bass Yes
Frequency Response 5 Hz (Min) – 40 kHz (Max)
Active Noise Cancellation Yes, 55dB
Other Features 360° Surround Spatial Sound
POWER FEATURES
Battery Lithium-ion
Battery Life 45 hours with Case (ANC Off)
11 hours (Earbuds with ANC Off)
Charging Time 1.5 hours (Case)

 

Vivo TWS 4 Features

Vivo TWS 4 Price in India
Vivo TWS 4 Price in India

 

इसमें 10mm का सिंगल ड्राईवर आपको मिलता है, जो न्यूनतम 5Hz और अधिकतम 40KHz की साउंड आपको देता है. यह इअरबड्स IP68 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ मिलते है, जो इसे पानी और धुल मिट्टी से बचाए रखते है. इस इअरबड्स में ब्लूटूथ 5.0 आपको मिलता है, जो इसे 10m की रेंज प्रदान करता है साथ ही इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन, गूगल/सीरी वौइस् असिस्टेंट और टच कण्ट्रोल मिलता है, जिससे आप बिना फ़ोन का इस्तेमाल किये आप सोंग चेंज कर सकते है और कॉल उठा भी सकते है.

मने अपने इस नए आर्टिकल में Vivo TWS 4 Price in India सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें.

यह भी जरूर पढ़े:-

Samsung Galaxy M55 Launch Date in India 8GB रैम और 64MP कैमरा के साथ आ रहा है यह स्मार्टफ़ोन, जाने पूरी डिटेल्स में !

Honor Pad 9 Launch Date in India 12.1 इंच के बड़े डिस्प्ले और 16GB रैम के साथ आ रहा है Honor Pad 9, जाने पूरी डिटेल्स में !

Poco C61 Launch Date in India आ रहा है Poco का ये बजट स्मार्टफ़ोन 8GB रैम के साथ, जाने पूरी डिटेल्स में !

Itel Icon 3 Price in India 7 दिनों के बैटरी लाइफ और 2.01 इंच के डिस्प्ले के साथ आ रही है ये स्मार्टवाच, जाने पूरी डिटेल्स में !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment