Mineral Water Business Idea मिनरल वाटर के काम से आप कमा सकते है लाखो रूपये जानिए कैसे शुरू करे इस बिज़नेस को

Mineral Water Business Idea: आपने एक प्रसिद्ध कहावत सुनी ही होगी ‘जल ही जीवन है’। यह बात बिल्कुल सच है, पानी के बिना जिंदा रहना नामुमकिन होता है। इसकी जरूरत सभी को होती है, खासकर पीने के लिए। मगर, देश में ज्यादातर पेयजल के स्रोत दूषित हो चुके है, जिससे लोग प्रदूषित पानी पीने को मजबूर है। इसी समस्या को देखते हुए RO या mineral water बिजनेस के क्षेत्र में नए मौके पैदा हो जाते हैं।

Mineral Water Business Idea

हमारे देश में mineral water की डिमांड दिनों-दिन तेजी से बढ़ती ही जा रही है। चाहे वो गांव हो या शहर, सभी जगह के लोगों को स्वच्छ पानी की जरुरत पड़ती है। यही बात है कि देश में बहुत से लोग mineral water के बिजनेस को कर रहे हैं। अगर आप भी अपना mineral water का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप इसे 2 से 3 लाख रुपए लगा करके शुरू कर सकते हैं। एक बार बिजनेस शुरू हो जाने के बाद आप हर महीने 30,000 से लेकर 50,000 रूपए तक की मोटी कमाई कर सकते हैं।

Whatsapp Group
Facebook Page

इस आर्टिकल में हम आपको mineral water बिजनेस शुरू करने के लिए जरुरी सभी महत्वपूर्ण बातो के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करते हैं, तो आप इस व्यवसाय से भारी मुनाफा कमाने में सफल हो सकते हैं।

Mineral Water Business Idea

अगर आप mineral water का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, मगर यह नहीं जानते की इसकी शुरुआत कहा से करें? तो घबराने की बात नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपके साथ mineral water प्लांट लगाने से लेकर लाइसेंस लेने तक की सारी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले हैं। जिसका पालन करके आप एक मुनाफा देने वाला बिजनेस बना सकते हैं। चलिए, उन महत्वपूर्ण बातो पर नज़र डालते हैं।

Market Research 

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको स्थानीय बाजार में उसकी मांग का पता लगाना पड़ता है, ताकि आप जान सकें कि उस उत्पाद या सेवा का लाभ उठाने के लिए पहले से कितने ग्राहक मार्किट में आपको मिलने वाले है। सबसे पहले आपको ये पता करना होगा कि जिस इलाके में आप mineral water का प्लांट लगाने वाले हैं, वहां कितने लोग mineral water की सप्लाई लेना चाहेंगे। इसके साथ ही यह भी पता करना होगा कि उस जगह पर पहले से कितने लोग mineral water के कारोबार में हैं।

अगर आपके इलाके में पहले से ही कई लोग mineral water के बिजनेस में हैं, तो वहां यह बिजनेस शुरू करना घाटे का सौदा होने वाला है। इसलिए प्लांट शुरू करने से पहले स्थानीय बाजार को जरूर जान ले।

Selection Of Location

देखिये साफ़ पानी की डिमांड हर जगह पर होती है, मगर ऐसे कई जगह है जहाँ पर लोग पानी खरीदने के लिए पैसे खर्च नहीं करते हैं। ऐसे में आपको इस तरह की जगह पर अपना प्लांट शुरू करना नहीं चाहिए। mineral water की डिमांड शहरी क्षेत्रों में ज्यादा रहती है, इसलिए यदि आप शहरी क्षेत्र में इस बिजनेस को शुरू करेंगे तो आपको इससे अधिक फायदा हो जायेगा। ऐसा नहीं है कि गांव में लोग RO वाटर नहीं पसंद करते हैं, मगर शहरों की तुलना में यह आंकड़ा काफी कम होता है।

 What Kind License For Mineral Water Plant

mineral water प्लांट लगाने के लिए आपको कुछ लाइसेंस लेने पड़ेंगे, जिसमें ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन, FSSAI लाइसेंस और GST रजिस्ट्रेशन आपको लेने होंगे। ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाने में आपको 6000 से 30,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते है। इसके साथ ही आपको फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) लाइसेंस के लिए 10,000 रुपये तक देने होंगे। वहीं, GST रजिस्ट्रेशन के लिए भी आपको 2000 रुपये तक देने पड़ेंगे। कुल मिलाकर, mineral water के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस और सर्टिफिकेट लेने में ₹50,000 तक खर्च करने होते हैं।

Important Tools For Mineral Water Plant

एक mineral water प्लांट लगाने के लिए आपको मशीनों के साथ-साथ इन सभी चीजों की जरुरत पड़ने वाली है:

  • RO Water Plant
  • 20L प्लास्टिक वाटर जार
  • चिलर मशीन
  • 1000 लीटर वाटर टैंक
  • वाटर डिस्पेंसर
  • इंसुलेटेड वाटर कैंपर
  • कमर्शियल बिजली कनेक्शन

Land Required For Mineral Water Plant

mineral water का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बड़े पानी के टैंक और मशीनों की जरुरत पड़ती है , जिसके लिए आपको एक सूटेबल स्थान का चयन करना पड़ता है। यदि आपको बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना है तो इसके लिए आपको 1000 से 1500 वर्ग फीट की जगह की जरुरत पड़ती है। जिसमें आप RO वाटर प्लांट, चिलर मशीन और अन्य जरुरी चीजों को लगायेंगे।

मगर, आप इस बिजनेस को 500 LPH से 1000 LPH का प्लांट लगाकर छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं, जिसे 10×10 के कमरे से भी शुरू कर सकते है। mineral water प्लांट में पानी की अच्छी तरह से व्यवस्था करने के लिए आपको जमीन में बोरिंग भी करवाना पड़ता है। अगर आपके घर में कुआं है तो आप उसका भी पानी यूज़ कर सकते हैं। इसके साथ आप चाहें तो बाजार से पानी खरीदकर उसे टैंकर के माध्यम से भी ला सकते हैं। हालाँकि, उसमें आपका खर्च थोड़ा बढ़ जाता है।

Required Machines For Mineral Water Plant

एक mineral water प्लांट को शुरू करने के लिए आपको RO मशीन, चिलर और वाटर टैंक की जरुरत पड़ती है। शुरुआत में आप 1000 LPH RO Plant को लगा करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। भविष्य में ग्राहक बढ़ने के साथ आप इस प्लांट को बड़ा कर सकते हैं। RO प्लांट से पानी शुद्ध होने के बाद उसे ठंडा करना पड़ता है जिसके लिए आपको वॉटर चिलर की जरूरत पड़ती है। वैसे तो आप बाजार में ये मशीनें अलग-अलग भी खरीद सकते हैं,

लेकिन कई कंपनियां RO Plant और Water Chiller Machine दोनों एक साथ देती हैं। आपको जो ऑप्शन सही लगे उसके हिसाब से मशीन खरीद सकते है। अगर आप 1000 लीटर का mineral water प्लांट शुरू करते हैं तो आपको ₹2,50,000 से ₹3,00,000 तक का खर्चा करना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपको 1000 लीटर का वाटर टैंक भी खरीदना पड़ेगा जिसमें पानी स्टोर हो सके।

How To Supply Mineral Water

mineral water की आपूर्ति के लिए आप 20 लीटर के प्लास्टिक जार का इस्तेमाल करना पड़ता हैं। ये जार बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाता हैं और इनकी कीमत 150 रुपये से शुरू हो जाती है। शुरुआत में आप 100 पानी के जार खरीदकर अपना काम शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे पानी की मांग बढ़ती जाती है, आप और ज्यादा जार खरीद सकते हैं। अगर आप ठंडा पानी सप्लाई करते हैं तो आपको इंसुलेटेड वॉटर कैंपर भी खरीदना पड़ता है। इसके साथ ही जार से पानी निकालने के लिए आपको वाटर डिस्पेंसर की भी जरूरत होती है।

Estimate For Mineral Water Plant

mineral water का बिजनेस पूरी तरह से शुरू करने में आपको 3 से 5 लाख रुपए तक का खर्च करना पड़ सकता है। जिसमें RO प्लांट और वाटर चिलर मशीन खरीदने के लिए आपको 2 से 3 लाख रुपए का निवेश करना पड़ता है। अगर आप डीप बोरिंग करवाते हैं तो इसमें भी 1 लाख रुपए तक का खर्च आ जाता है। इसके साथ पानी स्टोरेज की टंकी, 20 लीटर वाले जार, नल, वाटर डिस्पेंसर, इंसुलेटेड वाटर कैंपर आदि के लिए 30000-40,000 रुपए तक खर्च करना पड़ सकता है। mineral water प्लांट को अच्छे ढंग से चलाने के लिए कमर्शियल बिजली की भी जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए आपको हर महीने पांच से दस हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

How Much Labour

अगर आप छोटे स्तर पर mineral water का बिजनेस शुरू करने वाले हैं तो इसके लिए आपको 2-3 लोगों की जरूरत पढ़ जाती है। जिसमें एक व्यक्ति वाटर प्लांट की देखभाल करता है और अन्य लोग जार ट्रांसपोर्टेशन का काम सँभालते है आप इन श्रमिकों को 12,000 से 15,000 रुपये प्रति माह के वेतन पर रख सकते हैं।

Profit in Mineral Water Plant Business

आमतौर पर 20 लीटर वाले mineral water जार की कीमत 30 रुपये से शुरू हो जाती है। अगर आप रोजाना 100 जार सप्लाई कर लेते हैं तो आप हर महीने 80 से 90 हजार रुपये तक की आय प्राप्त कर सकते हैं। अगर बिजली का बिल, लेबर और ट्रांसपोर्ट का खर्च को साइड रख दें तो भी आप इस बिजनेस से मोती कमाई कर सकते हैं। अगर आप 1000 लीटर प्रति घंटा प्रोडक्शन वाला RO प्लांट लगाते हैं तो आप इससे हर महीने ₹30,000 से ₹50,000 की कमाई कर सकते हैं।

मगर, ग्राहक की संख्या अधिक होने पर ये मुनाफा और भी बढ़ जाता है। देखा जाए तो mineral water का बिजनेस शुरू करने के बाद आप एक साल के अंदर ही लगाया हुआ पैसा कमा लेते हैं। इसके बाद आप इस बिजनेस से जो भी पैसा कमाएंगे वह मुनाफा ही होता है।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में Mineral Water Business Idea सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

TCS Work From Home Job टाटा दे रहा है आपको घर बैठे काम करने का मौका जाने कैसे कर अप्लाई

Village Business Ideas: सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस शुरू करे अपने गांव में, रोज कमाये 2000 हजार, जाने डिटेल्स में !

Mobile Se Paise Kaise Kamaye I New Work From Home Job: घर बैठे मोबाइल से काम करके पैसे कैसे कमाए, जाने डिटेल्स में !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment