hyundai tucson 2024 launch date: hyundai ग्लोबली एक लीडिंग और जानी मानी कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी ग्लोबल मार्किट में अपनी गाड़ियों की टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारतीय मार्किट के अंदर भी hyundai लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर में से एक है। यह कंपनी अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई hyundai Tucson लांच करने वाली है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की स्टाइल, प्रक्टिकलिटी और वैल्यू का कॉम्बिनेशन लेके आएगी।
hyundai tucson 2024 Attractive Design
2024 की इस नई hyundai Tucson में कन्सेर्वटिव डिज़ाइन नहीं मिलने वाला है इसकी जगह एक डेरिंग और फ्यूचरिस्टिक एस्थेटिक देखने को मिलने वाला है। इस कार में आपको फ्रंट में परमेट्रिक ज्वेल ग्रिल देखने को मिलने वाली है, जो की इंटीग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ मिलेगी। इस कार में आपको स्लीक हेडलाइट डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। यह कार मस्कुलर बॉडी के साथ मिलते हुए भी सोफिस्टिकेटेड लुक देने वाली है। इस कार में आपको शार्प करैक्टर लाइन और स्लोपिंग रूफलाइन भी देखने को मिलने वाली है।
इस कार के बेक में आपको अनोखा व् नया टेल लाइट डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। यह नया डिज़ाइन इस कार को वाइड और प्लांटेड स्टान्स देता है। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिलने वाली है। इसके साथ यह कार हीटिड और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट के साथ मिलने वाली है। इस कार में आपको ड्राइवर सेंट्रिक कॉकपिट देखने को मिलने वाला है, जो की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेगा। इस कार में आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट भी मिलने वाला है।
hyundai tucson 2024 Powerful Performance
नई आने वाली इस hyundai Tucson में आपको दो प्रकार के पावरट्रैन ऑप्शनदेखने को मिल जायँगे। जहा पे बेस ऑप्शन 2.5 लीटर के चार सिलिंडर वाले गैसोलीन इंजन का मिलेगा। यह इंजन इस कार में 187 hp की पावर और 241.3 Nm का पीक टार्क पैदा करने में सक्षम होगा।
यह इंजन 8 स्पीड के आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। इस कार में आपको FWD और AWD का कॉन्फ़िगरेशन भी देखने को मिल सकता है। इसके साथ जो दूसरा ऑप्शन मिलने वाला है वो, 1.6 लीटर के टर्बो चार्ज गैसोलीन इंजन का हो सकता है। यह इंजन इस कार में 226 hp की पावर पैदा करने में सक्षम होगा । इस कार में आपको छे स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिलने वाला है।
प्रकार | विशेषताएँ |
---|---|
इंजन | 2.5 लीटर, चार सिलिंडर, गैसोलीन इंजन |
पावर | 187 hp |
टॉर्क | 241.3 Nm |
ट्रांसमिशन विकल्प | 8 स्पीड आटोमेटिक |
ड्राइव ट्रेन | FWD और AWD |
इंजन | 1.6 लीटर, टर्बो चार्ज, गैसोलीन इंजन |
पावर | 226 hp |
ट्रांसमिशन विकल्प | 6 स्पीड आटोमेटिक |
hyundai tucson 2024 launch date
hyundai कंपनी हर बार से ही भारत के मार्किट के अंदर अपनी सभी गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती है। hyundai इस बार भी अपनी इस नई आने वाली 2024 Tucson को बहुत ही एग्रेसिव कीमत पे लांच कर सकती है। hyundai की यह गाड़ी 15 जुलाई तक लांच हो सकती है ऐसी उम्मीद की जा सकती है।
hyundai tucson 2024 Price
इस कार की कीमत को ले कर अभी तक कंपनी दवारा कोई भी जानकारी ऑफिसियल तौर पर शेयर नहीं की गई है, लेकिन कुछ सूत्रों और इंडस्ट्री एक्सपर्ट की बात माने तो। इस कार की कीमत भारत में सिर्फ ₹30 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है।
हमने अपने इस नए आर्टिकल में hyundai tucson 2024 launch date सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।
यह भी जरूर पढ़े:-