Hero Electric Flash LX 87km: नमस्कार दोस्तों! आप सबका स्वागत है हमारे आज के इस नए आर्टिकल में दोस्तों आप सब को पता है। Hero company अपने नए नए प्रोडट्स मार्किट में लेतीं रहती है। अब हीरो की तरफ से भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गया है एक और नया और शानदार स्कूटर। जिसको नाम दिए है Hero Electric Flash LX स्कूटर में आपको काफी शानदार और बहुत तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो बहुत ही लाजवाब होंगे।
Hero Electric Flash LX Scooter 87km
इस स्कूटर को अगर आप एक बार सिंगल ही चार्ज करते हैं। तो भी आप इस स्कूटर को काफी लंबे सफर के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको यह स्कूटर काफी शानदार और जबरदस्त फीचर्स के साथ देखने को मिल रहा है। जिससे कि आपको लोंग को ट्रिप में काफी सुविधा मिलेगा। चलो अब हम इस आर्टिकल में इसके बारे मै आपको पूरी जननकारी देते है।
Hero Electric Flash LX 87km Range
Hero Electric Flash LX 87km स्कूटर बहुत ही दमदार है। अब दोस्तों अगर हम बात करते हैं हीरो कंपनी के इस स्कूटर में मिलने वाली बहुत ही तेज रेंज के बारे में, तो यह स्कूटर काफी बढ़िया और बहुत जबरदस्त रेंज के साथ देखने को मिलेगा।
Hero Company इस स्कूटर को जब आप एक बार फुल चार्ज कर देंगे तो यह स्कूटर 83 से लेकर 87 किलोमीटर तक का रेंज भी यह स्कूटर देता है। इसके अलावा हीरो के इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे 50 मिनट काही समय लग जाता है। और आपको बता दे इस स्कूटर का टॉप स्पीड लगभग आपको 93 KM प्रति घंटे का देखने को मिलेगा।
Hero Electric Flash LX 87km Motor Power
हीरो कंपनी के इस स्कूटर की अब अगर हम बात करते हैं तो Hero Electric Flash LX स्कूटर में मिलने वाली बहुत पावर मोटर और बैटरी के बारे में तो यह स्कूटर आपको 256 वाट की जबरदस्त मोटर के साथ देखने को भी मिलता है।
हीरो के इस स्कूटर में आपको 2.8 किलोवाट का लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाएगा। इस स्कूटर में आपको एजी रिमूवेबल बैटरी का फीचर्स भी मिलता है। जिससे कि आप इसकी बैटरी को बहुत आराम से स्कूटर से रिमूव भी कर पाएंगे। और फ़िर आप आसानी से अपने स्कूटर की साफ सफाई कर पाएंगे।
Hero Electric Flash LX 87km Price
इस के साथ-साथ अब हम बात करते हैं Hero Electric Flash LX स्कूटर में मिलने वाली कीमत के बारे में तो इस स्कूटर को अगर आप बहुत जल्दी खरीदने का सोच रहे हैं। हीरो के इस स्कूटर का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग लगभग आपको 89000 के आसपास देखने को मिलेगा। बांकी अगर आप इस स्कूटर को EMI पर खरीदने हैं तो आप सिर्फ ₹5000 की ही डाउन पेमेंट देकर एक स्कूटर को अपने घर ला सकते हैं। जिससे कि आपका 8.9% की इंटरेस्ट रेट के साथ किस्त भी चलेगा।
यह भी जरूर पढ़े:-
youtube free download video kaise kare आईये जानते है यूट्यूब से विडिओ कैसे डाउनलोड करते है डिटेल में
BSNL 4G Today Update आखिर क्या है मोदी जी की बीएसएनएल को लेकर नई अपडेट जानिए डिटेल