Google Ads Free Credit 2024 कारोबार का प्रचार करने और प्रोडक्ट बेचने का एक बेहतरीन तरीका है। नए ग्राहकों के लिए, गूगल 20 हजार रुपए का Google Ads Free Credit प्रदान कर रहा है। इस क्रेडिट का उपयोग आप अपने विज्ञापन बनाने और गूगल नेटवर्क में प्रदर्शित करने के लिए कर सकते हैं।
Google Ads Free Credit: Google Ads, जिसे पहले Google AdWords कहा जाता था, एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने व्यापार को प्रमोट कर सकते हैं, साथ ही आप अपने उत्पादों और सेवाओं को बेच सकते हैं। अगर आप एक नए ग्राहक हैं, तो आप Google Ads पर एक निश्चित राशि खर्च करके Google Ads क्रेडिट (Google Ads Free Credit) प्राप्त कर सकते हैं। इस क्रेडिट का उपयोग आप अपने खोज परिणामों और गूगल नेटवर्क में अन्य स्थानों पर प्रदर्शित होने वाले विज्ञापन बनाने के लिए भी कर सकते हैं, जिसके लिए गूगल आपको अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए का फ्री क्रेडिट प्रदान कर रहा है।
ऐसे में यदि आप भी Google Ads Free Credit का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको पहले अपना Google अकाउंट बनाना होगा। Google Ads अकाउंट बनाने के लिए आपके पास कारोबार का ईमेल एड्रेस होना बहुत जरुरी है और साथ में आपकी वेबसाइट भी होनी चाहिए, अगर फिर भी आपकी वेबसाइट नहीं है तो आप लोग स्मार्ट कैंपेन का इस्तेमाल करके Google पर विज्ञापन भी दे सकते हैं। यह विज्ञापन देने वाले नए लोगों के लिए Google Ads का डिफॉल्ट अनुभव भी होता है।
Google Ads Free Credit 2024
गूगल एड्स फ्री क्रेडिट गूगल द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमोशनल वाउचर्स हैं जो पात्र वायवसायों और व्यक्तियों को गूगल के ऑनलाइन विज्ञापन प्लेटफॉर्म Google Ads पर विज्ञापन चलाने हेतु उपयोग के लिए दिए जाते हैं। गूगल एड्स क्रेडिट प्रस्तावित राशि और पात्रता मानदंड के आधार पर अलग-लग हो सकते हैं, इसमें गूगल लाभार्थी को 2000 रूपये तो कभी 20 हजार रुपये फ्री क्रेडिट प्रदान करता है। हालांकि गूगल द्वारा दिए जाने वाले एड्स फ्री क्रेडिट आमतौर पर नियम और शर्तों के साथ आते हैं, जैसे समाप्ति तिथि, उपयोग पर प्रतिबंध और पात्रताएं आवश्यक हैं, ऐसे में क्रेडिट प्राप्त करने वाले व्यक्ति को यह समझने के लिए इसके शर्तों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करनी चाहिए।
गूगल एड्स के फायदे
Google Ads आपके मार्केटिंग अभियानों के लिए मापने योग्य लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता करते हैं और उन परिणामों के आधार पर विज्ञापन तैयार करते हैं, जिन्हें आप प्राप्त करना चाहते हैं। फिर चाहे वह अपनी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक लाना हो या ग्राहकों से ऑर्डर बढ़ाना आप अपनी सेवाओं का विज्ञापन करने के लिए स्थान भी चुन सकते हैं और अपने विज्ञापन खर्च के लिए बजट भी निर्धारित कर सकते हैं। गूगल एड्स से आप उन सभी लोगो को अपने विज्ञापन दिखा सकते हैं जिनकी संभावित रूप से आपके उत्पादों और सेवाओं में रुचि है और ऐसे लोग जिन्हे आपके प्रोडक्ट में रुचि नहीं है उन्हे फिल्टर करके बाहर भी निकाल सकते हैं।
गूगल दे रहा है 20 हजार रुपये का फ्री क्रेडिट
वर्तमान में गूगल विज्ञापन अभियानों पर खर्च की बराबरी करते हुए 40 हजार रुपए का नि:शुल्क विज्ञापन क्रेडिट प्रदान कर रहा है। अगर आपने नया गूगल एड्स अकाउंट क्रिएट किया है और आप उसमे अपना कैंपेन रन करते हैं, तो आप इसमें अधिकतम 20000 रूपये तक के एड्स रन कर सकते हैं। यहां आपको केवल इसकी निर्धारित समय सीमा 60 दिन की अवधि के भीतर ही 20 हजार रुपए खर्च करके एड्स रन करने होंगे, जिसपर गूगल आपको 20000 खर्च की गई राशि पर 20 हजार रूपये और देता है
यानी आपको कुल 40,000 रूपये दिए जाएंगे। गूगल एड्स फ्री क्रेडिट आपकी ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने, अपने ब्रांड की जागरूकता बढ़ाने और व्यवसाय के लिए लक्षित लीड हासिल करने का एक बेहद ही शानदार तरीका है।
Google Ads अकाउंट कैसे बनाएं
आगे आप भी गूगल एड अकाउंट बनाना चाहते हे तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र पर जाकर Google Ads टाइप करके सर्च पर क्लिक कर देना है।
- अब Google Ads साइन के लिंक पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर Google Ads की वेबसाइट खुलकर आ जाएगी।
- यहां आप Google Ads से संबंधित जानकारी को पढ़कर Get Started के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आप Sign up for Google Ads के ऑप्शन में Sign up Now क्लिक कर दें।
- अब आपको आगे दिए गए इंटरफेस में नीचे Switch to Expert Mode के लिंक पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपको Create an account without campaign के लिंक पर जल्दी से क्लिक कर देंना है।
- इसके बाद आप लोगो को Confirm your business information में पूछी गई सारी जानकारी भरकर जैसे आपका देश, टाइम जोन और करेंसी का चयन करके Submit के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अकाउंट क्रिएट होने का मैसेज आपको प्राप्त हो जाएगा।
- जिसके बाद आपको Explore your account लिंक पर क्लिक करके New Campaign पर क्लिक करके अपनी कैंपेन रन कर सकेंगे।
- इस तरह आपका Google Ads अकाउंट बन जाएगा।
हमने अपने इस नए आर्टिकल में Google Ads Free Credit सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।
यह भी जरूर पढ़े:-
Virat Kohli Net Worth 2024: Income, Assets, Properties & Cars Full Details !
Ajju 0008 Net Worth इनकी Income Source जानकर आप के भी उड़ जायेंगे होश, जाने डिटेल्स में !