b gauss ruv 350 price इलैक्ट्रिक स्‍कूटर के मार्किट में धमाका करने आ गयी है BGauss की ये स्कूटी जानिए डिटेल

B Gauss ruv 350 price: BGauss ने अपने BGauss RUV 350 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर को लॉन्‍च (Launched) कर चुकी है। इस स्‍कूटर को काफी आसानी से कच्‍चे और पक्‍के रास्ते पर आसानी चलाने के लिए डिजाइन किया गया है।

भारत में इलैक्ट्रिक स्‍कूटर सेगमेंट में एक और स्‍कूटर शामिल हो चुका है। भारत की टू व्‍हीलर वाहन मैनुफेक्चरर कम्‍पनी BGauss द्वारा अपना नया BGauss RUV 350 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर को लॉन्‍च (Launched) कर दिया गया है। BGauss कम्‍पनी द्वारा इलैक्ट्रिक स्‍कूटर की लोकप्रियता को देखते हुए इसे एक बजट दाम में पेश किया गया है। इस स्‍कूटर को आसानी से कच्‍चे और पक्‍के मार्ग पर आसानी चलाने के लिए डिजाइन किया गया है।

B Gauss ruv 350 price
B Gauss ruv 350 price

 

Whatsapp Group
Facebook Page

BGauss के संस्‍था प्रबंधन के प्रमुख हेमंत काबरा ने लॉन्‍च के मौके पर बताया कि BGauss RUV 350 को लॉन्‍च करने में हमें बहुत खुशी हो रही है। यह इलैक्ट्रिक स्‍कूटर शहरी क्षेत्र में चलाने के लिए खास तौर से बनाई गयी है। इस स्‍कूटर में शानदार डिजाइन के साथ आधुनिक तकनीक का इस्‍तेमाल देखने को मिलता है।

b gauss ruv 350 price

RUV 350 Electric Scooter के प्राइस बात करे तो अन्‍य कम्‍पनियों के इलैक्ट्रिक को देखते हुए एक बजट दाम में इसे लॉन्‍च किया गया है। BGauss RUV 350 की शुरूआती कीमत (Price) 1.10 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) रखी गयी है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट की 1.35 लाख रुपये (एकस शोरूम) में आपको मिलने वाला है।

B Gauss ruv 350 price
B Gauss ruv 350 price

 

BGauss कम्‍पनी ने ये बताया है कि इसकी डिलीवरी जुलाई माह से शुरू होने वाली है। साथ ही ग्राहकों को इस Electric Scooter की डिलीवरी बीगॉस के 120 डीलरशिप के जरिये मिलने वाली है।

BGauss RUV 350 Specification And Features

BGauss RUV 350 में अट्रेक्टिव डिजाइन के साथ एडवांस फीचर्स (Features) देखने को मिल जाते है। इसमें 16 इंच के व्‍हील दिए जाते हैं जो कि टयूबलेंस टायर के साथ आते हैं। इसमें 5 इंच का स्‍मार्ट टीएफटी डिस्‍पले, हिल होल्‍ड असिस्‍ट और टर्न बाय टन नेविगेशन जैसे फीचर्स आपको दिए जाते हैं।

BGauss RUV 350 Specification And Features
BGauss RUV 350 Specification And Features

 

इसके साथ आगे की ओर टेलिस्‍कोपिक फोर्क और रियर साइड में शॉक एब्‍जॉर्बर सस्‍पेंशन दिये जा रहे हैं और साथ ही इसमें ड्रम ब्रेक, फॉल डिटेक्‍शन सिस्‍टम और क्रूज कंट्रोल आपको मिल जाते हैं।

RUV 350 Electric Battery And Range

Bgauss RUV 350 में 3kwh लिथियम LFP की बैटरी (Battery) इसमें लगाई गई है। इस इलैक्ट्रिक स्‍कूटर का जो टॉप वेरिएंट है उसे एक बार में फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर की रेंज (Range) देने में सफल हो जाता है। वहीं RUV 350 Exi और RUV 350 EX स्‍कूटर लगभग 90 की रेंज की देने में सक्षम है।

RUV 350 स्‍कूटर में 3.5kw की इलैक्ट्रिक मोटर लगाई गयी है। यह 165 एनएम का पीर्क टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ इसकी टॉप के बारे में बताए तो यह 75 km तक जाती है।

BGauss RUV 350 Performance

BGauss अपने हर नए व्हीकल को बनाने से पहले मार्किट में काफी रिसर्च करता है. भारत इसकी टककर Ather, TVS, Bajaj, Ola Electric और Hero जैसे ब्रांड्स से होने वाली है. हम आपको ये बता दें नए RUV 350 स्कूटर को लेकर कंपनी यह दावा कर रही है कि इसे हर तरह के रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकेगा।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में b gauss ruv 350 price सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

 

Okinawa Lite Electric Scooter Price अब इस स्कूटी को चलाने के लिए नहीं पड़ेगी लाइसेंस की जरुरत जानिए फुल डिटेल

Honda E MTV Cycle 90 KM की जबरदस्त रेंज के साथ होंडा कंपनी ने लांच की अपनी शानदार Cycle कीमत भी है काफी कम

 

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment